Huawei Watch Fit को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस वियरेबल की ग्लोबल लॉन्चिंग अगस्त में की गई थी. इस स्मार्टवॉच में बड़ा डिस्प्ले, 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर और 10 की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें 1.64-इंच vivid AMOLED डिस्प्ले और 97 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स भी दिए गए हैं. Huawei Watch Fit की कीमत 8,990 रुपये रखी गई है. इस वियरेबल को ग्राहक Amazon इंडिया से आज यानी 2 नवंबर से खरीद पाएंगे. इसे पिंक, ब्लू और ब्लैक जैसे कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. लॉन्च ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को इस बैंड के साथ एक Huawei Mini Speaker फ्री मिलेगा.
Huawei Watch Fit के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टवॉच में 1.64-इंच HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यूजर्स को कस्टमाइजेशन के लिए यहां 130 से ज्यादा वॉच फेस मिलेंगे. इस वॉच में 96 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं. इनमें से 11 प्रोफेशनल वर्कआउट मोड्स हैं. इस वॉच में 12 एनिमेटेड फिटनेस कोर्स बिल्ट-इन हैं. इससे यूजर्स को बिना स्मार्टफोन फ्री में वन-ऑन-वन पर्सनल ट्रेनिंग मिलेगा. Huawei Watch Fit में हार्ट रेट, स्लीप, मेंस्ट्रुअल साइकिल और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इसमें कंपनी का अपना TruSeen 4.0 हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकर भी दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक, इस वॉच को 10 दिन तक चलाया जा सकेगा. कंपनी का दावा ये भी है कि इसे आधे घंटे में ही 70 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. साथ ही इसे महज 5 मिनट चार्ज कर मिनिमम यूज में पूरे दिन भर चलाया जा सकता है. साथ ही वॉच के जरिए यूजर्स को SMS मैसेज, इनकमिंग कॉल्स और कैलेंडर ऐप्स के अलर्ट्स भी मिलेंगे. साथ ही यहां सोशल मीडिया ऐप्स के भी मैसेज नोटिफिकेशन मिलेंगे. इन सबके अलावा इसमें म्यूजिक, कैमरा कंट्रोल, वेदर अपडेट, अलार्म, टाइमर और स्टॉपवॉच जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. Huawei Watch Fit 5ATM तक वाटर रेसिस्टेंस भी है और एंड्रॉयड और iOS के साथ कंपैटिबल भी है.