Breaking News

भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले से ‘जंग’ नहीं शांति चाहते हैं फैंस, क्रिकेट के मैदान पर देखना है बस खेल

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल में अभी बहुत समय है लेकिन रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच जो मुकाबला होना है उसका रोमांच फाइनल से भी कहीं ज्यादा है. अगर यह कहा जाए कि यह मैच टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है तो गलत नहीं होगा. मैदान पर खिलाड़ी जीत के लिए भिड़ेंगे तो सोशल मीडिया पर फैंस अपनी टीम की हौंसलाअफजाई करेंगे. जहां भारत में कई फैंस इस मुकाबले को जंग का नाम दे रहे हैं वहीं कुछ इसे शांति का प्रतीक बनाना चाहते हैं.

भारत में कई जगह इस मैच का विरोध हो रहा है. लोगों का कहना है कि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों में शामिल रहता है. भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए. हालांकि बीसीसीआई का कहना साफ था कि वह आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए मजबूर है. वह इससे पीछे नहीं हट सकता. इन सबके बीच मैच की मेजबानी कर रहे दुबई में रह रहे दोनों ही देशों  ऐसे फैंस भी है जो इस महामुकाबले के बहाने शांति का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं.

फैंस को है शांति की उम्मीद

यूएई में रहने वाले पाकिस्तान के मोहम्मद अशरफ ने एएफपी से बातचीत में कहा, ‘हमें और ज्यादा क्रिकेट साथ में खेलना चाहिए. इन दोनों टीमों को क्रिकेट फील्ड पर देखना शानदार है. राजनीति को इससे दूर रखना चाहिए और उन्हें इसका फायदा उठाने का मौका नहीं देना चाहिए. उन्हें बस क्रिकेट खेलने देना चाहिए. मैं दोनों देशों के बीच शांति कि प्रार्थना करता हूं.’ वहीं अबु धाबी में काम कर रही भारत की पांखुड़ी ने कहा, ‘जैसे ही मैच के टिकट ऑनलाइन आए मैंने फौरन टिकट खरीद लिए. मैं ऐसे मौकों का इंतजार करती हूं. मैं जानती हूं कि दोनों देशों के बीच चीजे सही नहीं है लेकिन उसे ठीक करना सरकार का काम है. मैं अपने पति के साथ इस मैच का मजा लूंगी.’

पाकिस्तान की टीम को आज तक भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में कभी जीत नहीं मिली है. हालांकि पाकिस्तान के फैंस को उम्मीद है कि इस बार बाबर आजम यह रिकॉर्ड बदल देंगे. दुबई में टैक्सी चलाने वाले पाकिस्तान फैन हसन शेख का कहना है, ‘इंशाल्लाह हम जीतेंगे. यह एक नया दिन है और रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं. हमारे पास अच्छी टीम है और बाबर हमारे कप्तान है. शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली भारत के लिए खतरा होंगे.’