पाकिस्तान (Pakistan) ने वार्षिक बैसाखी समारोह (Baisakhi celebrations) में भाग लेने के लिए 1,100 से अधिक भारतीय सिख तीर्थयात्रियों (Sikh pilgrims) को वीजा (Visa) जारी किया है. ये समारोह 12-22 अप्रैल के बीच होने वाला है. नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन (Pakistan high commission) ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान सरकार द्वारा पंजाबियों और सिखों के लिए बैसाखी के महत्व को ध्यान में रखते हुए उनके नए साल की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए वीजा जारी किया गया है.
पड़ोसी मुल्क द्वारा ये कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब भारत-पाकिस्तान की सेनाएं जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का पालन करने के लिए राजी हुई हैं. हाल ही में पाकिस्तानी सरकार ने भारत से कपास और चीनी को आयात करने की मंजूरी दी, ताकि इसकी कमी से जूझ रहे घरेलू बाजार को संकट से बाहर निकाला जा सके. लेकिन कुछ मंत्रियों और विपक्ष के दबाव के बाद इमरान खान की सरकार ने एक दिन बाद ही अपने इस फैसले से पलटी मार ली.
तीर्थयात्रियों को दी बैसाखी की बधाई
वहीं, पाकिस्तान उच्चायोग ने बैसाखी मनाने वाले लोगों को विशेष रूप से बधाई दी और उम्मीद की कि आने वाले तीर्थयात्री सफलतापूर्वक यात्रा पूरी कर पाएंगे. इससे पहले, बताया गया था कि पाकिस्तान में बढ़ते कोरोना खतरे के बीच इमरान सरकार ने देश में मौजूद पवित्र सिख स्थलों के दर्शन के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों को देश में आने की अनुमति देने का फैसला किया है. पाकिस्तान सरकार की तरफ से ये निर्णय बैसाखी को ध्यान में रखकर लिया गया है.
करतारपुर साहिब का भी दर्शन करेगा जत्था
पाकिस्तानी अखबार द ट्रिब्यून के मुताबिक, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति बैसाखी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए एक जत्था पाकिस्तान भेजेगी. बैसाखी का मुख्य कार्यक्रम हसन अब्दाल में मौजूद पंजा साहिब में 14 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. सिख तीर्थयात्रियों का जत्था न सिर्फ इस गुरुद्वारे में दर्शन करेगा, बल्कि देश के अन्य सिख तीर्थस्थलों में भी मत्था टेकेगा. इसमें गुरुद्वारा करतारपुर साहिब भी शामिल है. भारत से जत्था 12 अप्रैल को अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान के लिए रवाना होगा. ये जत्था 22 अप्रैल को भारत वापस लौटेगा.
धार्मिक त्योहारों के मौके पर भारतीय सिख तीर्थयात्री करते हैं पाकिस्तान की यात्रा
बता दें कि 1974 के धार्मिक तीर्थ यात्राओं के लिए भारत-पाकिस्तान प्रोटोकॉल के फ्रेमवर्क के तहत भारत से हर साल बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्री विभिन्न धार्मिक त्योहारों और अवसरों के मौके पर पाकिस्तान जाते हैं. हाई कमीशन ने कहा कि धार्मिक स्थलों की यात्रा की सुविधा के लिए तीर्थयात्रा वीजा जारी करना पाकिस्तान सरकार के प्रयासों का हिस्सा है. इसने कहा कि ये धार्मिक स्थलों की यात्राओं पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल को ईमानदारी से लागू करने की पाकिस्तान सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.