Breaking News

भारतवंशी नौरीन हसन बनीं फेडरल रिजर्व की COO और पहली वाइस प्रेसिडेंट

फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में व्यापक अनुभव रखने वाली भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक नौरीन हसन न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक की वाइस प्रेसिडेंट (वीपी) और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त की गई हैं। वह बैंक की पहली वीपी होंगीं। उनका कार्यकाल 15 मार्च से प्रारंभ होगा।बैंक ने बताया कि नौरीन की नियुक्ति पर फेडरल रिजर्व सिस्टम के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने मुहर लगा दी है।

पहले वीपी के रूप में नौरीन फेड रिजर्व की दूसरी सबसे बड़ी अधिकारी होंगी। साथ ही वह फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की अल्टरनेट वोटिंग मेंबर भी होंगी। नौरीन को विभिन्न फाइनेंशियल कंपनियों में 25 साल का अनुभव है। इस नियुक्त से पहले वह मॉर्गन स्टेनली वेल्थ मैनेजमेंट की चीफ डिजिटल ऑफिसर पद पर थीं।