Breaking News

भाजपाई होने की सजा तलाक? पत्नी ने भाजपा नहीं छोड़ी तो पति कर रहा दूसरा निकाह!

यूपी के कानपुर में दूसरा निकाह करने का हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है. सपा से चार बार विधायक रह चुकी गजाला लारी के भाई शारिक अराफात पर यूपी अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य और बीजेपी नेत्री सोफिया अहमद ने यह आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि शारिक अराफात ने पहले तो उन्हें बिना तलाक दिए घर से बेदखल कर दिया और अब दूसरा निकाह करने की तैयारी में है.

पत्नी ने पति का दूसरा निकाह रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर रोकने की गुहार लगाई है. साथ ही उन्होंने पूर्व विधायक गजाला लारी व पति से जान का खतरा बताया है. मूल रूप से चेन्नई निवासी अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सोफिया अहमद स्वरूप नगर के अपार्टमेंट में रहती हैं.

उन्होंने बताया कि समाजवादी और बसपा से चार बार विधायक रह चुकी गजाला लारी के भाई कर्नलगंज निवासी शारिक अराफात से 12 जून 2015 को निकाह हुआ था. शादी में लाखों रुपए का खर्चा भी हुआ और अगस्त 2016 में पति ने मारपीट करके एक तलाक बोल कर संबंध विच्छेद किए थे और घर से 1 साल के बेटे के साथ बेदखल कर दिया था. इसके बाद वे स्वरूप नगर स्थित अपने फ्लैट में रहने लगी. ससुरालियों से प्रताड़ित होकर सोफिया उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.

पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
बता दें 2019 में दोनों के बीच समझौता हुआ फिर वह ससुराल आने जाने लगी, लेकिन स्थाई रूप से नहीं रहती थी. अब उन्हें पता चला कि पति ने दूसरी जगह निकाह करने की तैयारी की है और आज उसका निकाह भी होना है. जिसके बाद सोफिया ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश दिए है.