Breaking News

ब्रिटेन की यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी, सतर्क रहने की दी गई सलाह

लंदन में भारतीय दूतावास ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उसने कहा है कि भारतीय यात्रियों को ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में हाल ही में हुई अशांति के बारे में पता होगा। लंदन में भारतीय दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। भारत से आने वाले पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे यूके में यात्रा करते समय सतर्क रहें और सावधानी बरतें। स्थानीय समाचारों और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी की गई सलाह का पालन करना और उन क्षेत्रों से बचना उचित है, जहां विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं।

बता दें कि, हाल ही में लिवरपूल, हल, ब्रिस्टल, लीड्स, ब्लैकपूल, स्टोक-ऑन-ट्रेंट, बेलफास्ट, नॉटिंघम और मैनचेस्टर में पथराव देखने को मिला था, पटाखे फेंके गए थे…उस होटल की खिड़कियां तोड़ दी गई थी जहां देश में शरण चाहने वाले ठहरे हुए थे। साथ ही दुकानों पर हमला किया गया था और आग लगा दी गई थी। वहीं, भीड़ और पुलिस के बीच कई झड़पें भी हुईं हैं। ब्रिटेन की गृह मंत्री यवेट कूपर ने भीड़ को चेतावनी दी कि वो इस तरह के “आपराधिक अव्यवस्था और हिंसा” की “कीमत चुकाएंगे।’’