मुंबई में एक कार चालक से यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन रोकने को कहे जाने के बाद उसने यातायात पुलिस के कांस्टेबल को गुरुवार को बोनट पर बैठाकर करीब एक किलोमीटर तक घसीटा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उपनगर अंधेरी में डी एन नगर पुलिस ने घटना के बाद अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी चालक की इस हरकत को कई लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया है.
अधिकारी के मुताबिक, कांस्टेबल विजय सिंह गुरव अंधेरी में आजाद नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे ड्यूटी पर तैनात थे, तभी एक कार गलत दिशा से घुसी और एस वी रोड की तरफ बढ़ी. उन्होंने कहा कि कांस्टेबल ने कार चालक को वाहन रोकने का इशारा किया, लेकिन उसने कोई पहचान पत्र दिखाकर भागने की कोशिश की.
https://twitter.com/i/status/1443795412486295554
अधिकारी ने बताया कि हालांकि, गुरव कूदकर कार के बोनट पर चढ़ गया और चालक ने गति तेज कर दी. अधिकारी ने कहा कि कांस्टेबल को करीब एक किलोमीटर तक घसीटा गया जिसके बाद वह नीचे गिर गया. स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो में कांस्टेबल को कार के बोनट पर बैठे और ड्राइवर द्वारा घसीटते देखा जा सकता है. गुरव ने थाने पहुंचकर अज्ञात कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.