देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। इस मुश्किल घड़ी में कई फिल्मी हस्तियों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। इस कड़ी से अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने दिल्ली में एक कोविड सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपये दान दिए हैं। इसके साथ ही दुनियाभर के लोगों से अपील की है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ दें।
इस कोविड केयर फैसिलिटी में कोरोना के मरीजों के लिए डॉक्टरों, पैरामेडिक्स के अलावा एम्बुलेंस, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स आदि तमाम तरह की व्यवस्था होगी. कोरोना के मरीजों के लिए यह कोविड सेंटर सोमवार से खोल दिया जाएगा. गौरतलब है कि कोरोना के मरीजों के लिए सभी तरह की सुविधाएं हासिल करना बिल्कुल मुफ्त होगा.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कोविड केयर सेंटर के निर्माण में अमिताभ बच्चन के योगदान की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा – “जब दिल्ली में रोजाना ऑक्सीजन की किल्लत चल रही थी तो ऐसे में अमिताभ बच्चन लगभग रोज ही मुझे कॉल कर इस सेंटर की प्रगति को लेकर मुझसे जानकारी लिया करते थे.”