Breaking News

‘बेडरूम में KISS की इजाजत’ वाले ट्वीट पर जमकर ट्रोल हो रहे यशवंत सिन्हा, BJP को लेकर दिया था ऐसा बयान

भारतीय जनता पार्टी पर लगातार पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Former Union Minister Yashwant Sinha) हमलावर नजर आ रहे हैं. दरअसल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नेटफिल्क्स की वेब सीरीज ए सुटेबल ब्वॉय (Netfilks web series A Suitable Boy) की टीम पर हाल ही में एक मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसे लेकर यशवंत सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है. अपने इस बयान के चलते यशवंत सिन्हा जमकर ट्रोल भी हो रहे हैं. बता दें कि, जब से बीजेपी की तरफ से लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने का ऐलान किया गया है, तभी से ही यशवंत सिन्हा भाजपा के विरोध में लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक दौर था जब यशवंत सिन्हा बीजेपी पार्टी के नेता हुआ करते थे. फिलहाल बात करें विवादों की तो, मध्य प्रदेश में वेब सीरीज ए सुटेबल ब्वॉय में एक सीन को लेकर लोगों की तरफ से आपत्ति जताने के बाद सीरीज की टीम पर एफआईआर दर्ज की गई है. ये सीन Kiss को लेकर है, जो मंदिर में शूट किया गया है. यही कारण है कि इस पर लोगों ने जमकर बवाल भी काटा है. तो वहीं पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा ने भी इस विवाद पर एक ट्वीट किया है. इस मसले को लेकर यशवंत ने तंज कसते हुए लिखा है कि, Kiss कहीं पर भी स्वीकृत नहीं किया जाना चाहिए. वो चाहे बेडरूम हो या फिर कोई धार्मिक जगह हो.