बुधवार को धामी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. सुबह 11 बजे सचिवालय में यह बैठक होगी. जानकारी के मुताबिक बैठक में पुनर्वास नीति, फॉरेस्ट गार्ड नियमावली में संशोधन जैसे कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. वहीं, इस बैठक में भू-कानून पर भी चर्चा हो सकती है.
बता दें कि धामी कैबिनेट की पहली बैठक में बेरोजगारों को बड़ी सौगात देते हुए 22 हजार रिक्त पदों को भरने का फैसला लिया गया था. इसके अलावा गेस्ट टीचरों का मासिक वेतन 15 हजार के बढ़ाकर 25 हजार करने का भी बड़ा निर्णय लिया गया था.