बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, एयर एशिया (Air Asia) का रांची-दिल्ली विमान (Ranchi-Delhi flight) उड़ान से पहले जब रनवे पर दौड़ रहा था, उसी समय उसके पीछे के पहिये का टायर फट गया।
विमान के पायलट (pilot) ने संभावित खतरे को भांपते हुए विमान को नियंत्रित किया। उसने विमान की रफ्तार को कम किया और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (air traffic controller) को सूचना देते हुए विमान को उड़ान भरने से रोक लिया। इसके बाद विमान को धीरे-धीरे पार्किंग प्लेस में लाया गया। घटना के समय विमान में करीब 100 यात्री सवार थे।
दूसरे विमानों से भेज गए यात्री
टायर फटने की यह घटना दोपहर 12.30 बजे हुई। विमान की मरम्मत करने व इसके ट्रायल में घंटों लग गए। इसके कारण विमान आठ घंटे विलंब से रात आठ बजे दिल्ली के लिए उड़ान भर सका। विमान के समय पर उड़ान नहीं भर पाने के कारण कई यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द कराई, जबकि कई को दूसरे विमान से दिल्ली भेजा गया।