Breaking News

बारिश का कहर: दिल्ली में गिरी बिल्डिंग, गुरुग्राम में 6 बच्चों की मौत, UP में कई जगह स्कूल बंद

दिल्ली-NCR सहित देश के अलग-अलग राज्यों में पिछले 72 घंटों से बारिश का दौर जारी है. सोमवार सुबह भी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होती रही. रविवार को हुई भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश में अलग-अलग हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं, गुरुग्राम में एक बरसाती तालाब में छह बच्चों की डूबने से मौत हो गई.सभी बच्चे शंकर विहार के रहने वाले थे. हरदोई में सवायजपुर तहसील क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई.

जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया.दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में रविवार की शाम दो मंजिला इमारत की छत गिरने से चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि यह घटना मध्य दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके के फराश खाना में हुई. वहीं यूपी के सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के अतरौली गांव में मूसलाधार बारिश के दौरान रविवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से गांव के ही एक बच्ची और चार जानवरों की मौत हो गई . इटावा जिले के जसवंत नगर थाना प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी ने बताया कि गांव जैनपुर मे रविवार की शाम पशुओं के लिए चारा लेने गई मुला देबी (75) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.