बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की पतंजलि (Patanjali) को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लग सकता है. महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने ऐलान किया है कि जब तक पतंजलि की कोरोनिल का सही तरीके से सर्टिफिकेशन नहीं होता, तब तक उसे महाराष्ट्र में बिक्री करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ये बात कही है.
हाल ही में योग गुरु रामदेव ने कोरोनावायरस के लिए कोरोनिल दवा लॉन्च की थी. उनका दावा था कि ये दवा पूरी तरह प्रमाणित है और साक्ष्यों पर भी आधारित है. रामदेव ने 158 देशों के लिए कोरोनिल को लॉन्च किया था और कहा था कि हेल्थ के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है और ऐसे में कोरोनिल इसमें अहम योगदान देगी.