कोरोना महामारी के बीच आज देश का आम बजट पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश कर रही हैं, लेकिन इस बीच संसद में सरकार को चुनौती पेश करने के लिए विपक्षी दलों ने एक अनोखा तरीका अपनाया है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी समेत विपक्ष के कई सांसद सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे हैं।
बजट पेश होने से पहले कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल और गुरजीत सिंह औजला काले रंग का गाउन पहनकर सदन में जाते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार का विरोध करने के लिए विपक्षी पार्टियों ने ये तरीका अपनाया है। आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण का भी विपक्ष ने विरोध किया था और अभिभाषण का बहिष्कार किया था। हालांकि इस बार विपक्ष ने ऐसा कुछ नहीं करने की सोची है, जो कि सरकार के लिए एक राहत की बात है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार के दौरान विपक्ष ने सदन के बाहर हंगामा और नारेबाजी की थी। हालांकि विपक्ष ने कहा था कि किसानों के समर्थन में उन्होंने ऐसा किया था।