कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने लगा है लेकिन अब कोविड-19 के डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। जहां अनलॉक (Unlock) होने से लोगों को राहत मिली है तो वहीं देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले बढ़ने लगे हैं। वैरिएंट का ताजा मामला राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे हरियाणा के शहर फरीदाबाद (Faridabad) से सामने आया है। जी हां, यहां डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहला केस मिला है जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मरीज में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि होने के बाद उसके संपर्क में आए 100 फीसदी लोगों को टेस्ट कराने के लिए कहा गया है। इसी के साथ लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। जिससे डेल्टा प्लस वैरिएंट को फैलने से रोका जा सके।
डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) के पहले मामले पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि, डेल्टा प्लस वैरिएंट से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है और जो लोग भी उस व्यक्ति के संपर्क में आए हैं सबकी जांच कराई जाएगी।इसके बाद सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी होगी। मालूम हो कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट विश्व के कई देशों में फैल चुका है और भारत सरकार ने भी इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है।
उधर, देश में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 48,698 नए मामले सामने आए हैं। तो 64,818 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। वहीं 1,183 लोगों को कोरोना के कारण मौत हो गई। शनिवार को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि, जून माह में भारत ने हर दिन करीब 18 लाख सैंपल की जांच की और इसी के साथ 40 करोड़ कोरोना टेस्ट का लक्ष्य हासिल करने में सफलता पाई है। देश में कोरोना टेस्ट के साथ-साथ तेजी से वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। जिससे लोगों को कोरोना की गंभीर स्थिति से बचाया जा सके।