टीवी अभिनेता करण मेहरा(karan mehra) पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। उनकी पत्नी निशा रावल(Nisha rawal) ने एक बार फिर अपने पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मुंबई के गोरेगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि इससे पहले भी निशा रावल अपने पति के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने करण के खिलाफ केस दर्ज किया था।
वहीं दोबारा ये केस शुक्रवार 25 जून को दर्ज हुआ है और अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। करण के साथ-साथ निशा ने उनके परिवारवालों पर भी हिंसा का आरोप लगाया है। निशा का कहना है कि करण ने उनके बैंक खाते से 1 करोड़ से भी ज्यादा रुपये निकाले हैं। निशा और करण अब एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। पिछले काफी समय से उनकी टूटी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
बता दें कि इससे पहले निशा ने 31 मई को करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई थी। वो फूटे हुए सिर के साथ गोरेगांव पुलिस स्टेशन पहुंची थीं और उनका कहना था कि उनका ये हाल उनके पति करण ने ही किया है। जिसके बाद निशा की शिकायत पर पुलिस ने करण मेहरा गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। वहीं इस पूरे मामले में करण का कहना था कि निशा अपने भाई रोहित के साथ मिलकर उन्हें फंसा रही हैं।
निशा ने दिखाई कई तस्वीरेें
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान निशा ने अपनी दो तस्वीरें दिखाईं हैं, जिसमें एक फोटो में उनकी आंख पर निशान नजर आया और दूसरी तस्वीर में उनके सिर से खून बहता दिखाई दिया था। उन्होंने कहा, ‘ये सब मेरे लिए आसान नहीं है, मुझे भी कैमरे के सामने जाना है। मैं ये नहीं चाहती कि एक दिन मेरा बच्चा बड़े होकर कहे कि मां तुम्हें अपने लिए खड़े होना चाहिए था। मैं उसके सामने गलत उदाहरण नहीं रखना चाहती’।
वहीं दूसरी तरफ करण मेहरा ने आरोप लगाया था कि, ‘निशा और उनके भाई ने एक एलिमनी अमाउंट मांगा लेकिन वो इतना ज्यादा था कि मैं उसे नहीं दे सकता था।