सुपरस्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) जोकि अर्जेंटीना (Argentina) के खिलाडी हैं और उन्होंने पूरी लाइफ बार्सिलोना क्लब (Barcelona Club) के लिए खेलते रहे हैं मगर अब इस क्लब ने उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया है इसी के बाद से मेसी (Messi) का बार्सिलोना क्लब के साथ 21 साल पुराना रिश्ता समाप्त हो गया है। आज हम आपको बताते हैं सबसे बेहतरीन फुटबॉलर्स में शुमार मेसी की लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में।
ज्यादातर फुटबॉल खिलाड़ियों की लग्जरी लाइफस्टाइल रही है मगर मेसी तुलनात्मक रूप से थोड़ा साधारण जिंदगी जीना ही पसंद करते हैं। यूं तो मेसी अर्जेंटीना में पैदा हुए हैं मगर बार्सिलोना क्लब के लिए पिछले कई वर्षों से खेलने के चलते मेसी ने स्पेन में ही अपना घर और बिजनेस बनाया हुआ है।
बार्सिलोना के Castelldefels में स्थित मेसी का घर बहुत ही सुंदर है। ये क्षेत्र पूरी तरीके से नो-फ्लाई जोन भी है। उनके इस घर में एक छोटी सी फुटबॉल पिच, स्वीमिंग पूल, इंडोर जिम और बच्चों के लिए प्लेग्राउंड भी मौजूद है। इस घर के सामने ही बालेरिक समुद्र का नजारा देख सकते हैं। इस स्पेशल सी-व्यू वाले घर की कीमत करीब 55 करोड़ रुपए है।
यहां तक मेसी के पास अपना खुद का प्राइवेट जेट भी है। इस जेट की कीमत 1 अरब 23 करोड़ रुपए है। मेसी ने इस पर नं 10 भी लिखवाया हुआ है। इस जेट पर मेसी की पत्नी एंटोनेला और उनके बच्चों थियागो, सिरो और मतेओ के नाम भी लिखे हैं और इसे अर्जेंटीना की एक कंपनी ने बनाया था।
इस प्राइवेट जेट में कई स्पेशल फीचर्स हैं। इसमें किचन, दो बाथरूम और 16 लोगों के बैठने की सुविधा है। साथ ही इस जेट में कुछ ऐसी कुर्सियां भी हैं जिन्हें फोल्ड कर 8 बेड्स में बदल सकते हैं। हालांकि इस प्राइवेट जेट को मेसी ने खरीदा नहीं है बल्कि उन्होंने इसे लीज पर लिया हुआ है।
मेसी ने होटल्स में भी इंवेस्ट किया हुआ है। उनके पास चार-सितारा होटल है जिसमें 77 बेडरूम हैं और ये होटल समुद्र से लगभग 100 मीटर की दूरी पर बना है। इस होटल में हर सीजन में ठहरने के दाम प्रति रात 105 पाउंड्स है। साथ ही इस होटल में छत पर एक स्काई बार भी बना हुआ है।