उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत महड़ गाँव की बेटी निधि बिष्ट ने आज पौड़ी जनपद के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। निधि बिष्ट आज यानी 19 जून 2021 को हैदराबाद स्थित एयरफोर्स एकेडमी से पास आउट होकर फ्लाइट कैडेट कमीशन अधिकारी (फ्लाइंग ऑफिसर) के रूप में भारतीय वायु सेना का हिस्सा बन गई है।
आज (शनिवार 19 जून 2021 को) तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शनिवार को डुंडीगल वायु सेना अकादमी में आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड (CGP) में भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं के 161 फ्लाइट कैडेट कमीशन अधिकारी बने। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने उड़ान और दिशासूचक (नेविगेशन) प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले कैडेटों को विंग और ब्रेवेट भी भेंट किए। उन्होंने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों को विंग भी भेंट किए। पासिंग आउट परेड देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, जिनेमें स्नातक कैडेटों के माता-पिता एवं अभिभावक और रिश्तेदार शामिल रहे।