Breaking News

पेट्रोल के बढ़ते दामों पर ममता का अनोखा विरोध, इलेक्ट्रिक स्कूटर से पहुंचीं कार्यालय

देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमत का विरोध करने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अनोखा तरीका निकाला। बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों का विरोध जताने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी कर सचिवालय पहुंचीं। सीएम ममता बनर्जी जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठकर सचिवालय पहुंची थीं, उसे कोलकाता के महापौर फिरहाद हाकिम चला रहे थे।

जिस समय कोलकाता की रोड पर जब सीएम ममता बनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठकर सचिवालय जा रही थीं, उस समय मोटरसाइकिल का काफिला भी नजर आया, जोकि पीछे चल रहा था। बैटरी से चलने वाले इस स्कूटर को कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम चला रहे थे, जबकि सीएम ममता बनर्जी पीछे बैठी हुई नजर आ रही थीं। दोनों ने इस दौरान हेलमेट पहन रखा था।

केवल यही नहीं, सीएम ममता बनर्जी के गले में एक प्लेकार्ड भी नजर आ रहा है, जिसके माध्यम से पेट्रोल-डीजल के दामों का विरोध जताया जा रहा था। इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सवार सीएम ममता बनर्जी पूरे रास्ते अपना हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करतीं दिखाई दीं। उनका काफिला पांच किलोमीटर तक चला।