वाराणसी (Varanasi) के कोतवाल (Kotwal) कहे जाने वाले बाबा काल भैरव (Baba Kaal Bhairav) पहली बार पुलिस की खाकी वर्दी में नजर आए। रविवार को काल भैरव (Baba Kaal Bhairav) को पुलिस की वर्दी के साथ उनका भव्य श्रृंगार किया गया, जिसके चलते बाबा की एक झलक पाने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बकायादा भगवान के सिर पर पुलिस टोपी, छाती पर एक ब्रॉच, बाएं हाथ में एक चांदी का डंडा और दाहिने हाथ में एक रजिस्टर, के साथ भगवान नए रूप में नजर आए।
दस संबंध् में बाबा काल भैरव मंदिर के महंत अनिल दुबे का कहना है कि पहली बार भगवान को पुलिस की वर्दी (Police Uniform) पहनाई गई है। उन्होंने कहा कि देशवासियों को कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से बचाने के लिए विशेष पूजा की गई है। बाबा से सभी पर दया करने का अनुरोध किया गया है। प्रदेश और देश में सुख-समृद्धि होने कि प्रार्थना की गई है। लोग स्वस्थ रहें और किसी को भी किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।