Breaking News

पीएम मोदी ने कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन कर नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का शनिवार की शाम निधन हो गया. 89 साल की उम्र में शनिवार की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली. वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए आज सुबह से ही जन समूह उमड़ रहा था. विभिन्न दलों के तमाम नेता उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी आज सुबह उनके निवास स्थान पर पहुंचे और पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए लखनऊ पहुंचे. प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े नौ बजे लखनऊ पहुंच ने के बाद सीधे दिवंगत नेता के माल एवेन्यू स्थित आवास पर गए जहां शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. यहां अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा गया है.

कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और अन्य दिग्गज नेता लखनऊ स्थिति आवास पर पहुंचे. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लखनऊ आने की जानकारी ट्वीट करके दी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबाले भी दिवंगत कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने लखनऊ पहुंच रहे हैं. इसके अलावा बाल कल्याण एवं महिला विकास मंत्री स्वाति सिंह भी उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पहुंची. मायावती ने यहां कल्याण के पौत्र से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.