हैकरों ने रविवार की रात कई भारतीयों के ट्विटर अकाउंट पर हमला बोला. इसमें सबसे बड़ा नाम इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स (ICWA) का है. हैकरों ने इस ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर एलन मस्क कर दिया. बताया जा रहा है कि आईसीडब्ल्यूए का अकाउंट रिकवर कर लिया गया है. पासवर्ड से छेड़छाड़ या किसी लिंक को गलत इरादे से क्लिक करना अकाउंट हैक होने का कारण हो सकता है.
इस अकाउंट को हैक करने के बाद हैकरों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और मान देसी महिला बैंक का भी ट्विटर हैंडल हैक कर लिया. हैकरों ने जो तीन अकाउंट्स हैक किए थे, उन पर क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने के लिए पोस्ट किए गए थे. हैकिंग के तुरंत बाद आईएमए के अकाउंट ने अपनी डिस्प्ले पिक्चर को डिफॉल्ट में बदल दिया. दुनिया के मामलों से जुड़े खातों की हैकिंग एक चिंता का विषय है, क्योंकि आईसीडब्ल्यूए राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है.
पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट भी हुआ था हैक
ऐसा ही कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अकाउंट हैक होने के दौरान भी देखा गया था. तब प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा था, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल के साथ छेड़छाड़ हुई है. मामला ट्विटर तक पहुंचा दिया गया है और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया. उस संक्षिप्त अवधि में जब अकाउंट से छेड़छाड़ की गई थी, साझा किए गए किसी भी ट्वीट को अनदेखा किया जाना चाहिए.’
हैकिंग के दौरान कौन सा ट्वीट हुआ?
जब प्रधानमंत्री का अकाउंट हैक हुआ, तो उसपर डिजिटल करेंसी बिटकॉइन से जुड़ा ट्वीट किया गया. हैकर्स ने ट्वीट में लिखा कि भारत ने बिटकॉइन (India Bitcoing) को कानूनी रूप से मान्यता दे दी है. पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से हैकर्स ने ट्वीट करके लिखा, ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है. सरकार ने 500 BTC खरीदे हैं और आम लोगों में बांट रही है. जल्दी करें भारत… भविष्य आज आ गया है!’’ इस ट्वीट के साथ एक लिंक भी चिपकाया हुआ था.