Breaking News

पाकिस्तान दौरे पर पहुंची वेस्टइंडीज टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज टीम को तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान दौरे पर पहुंची कैरेबियाई टीम के तीन खिलाड़ियों समेत एक स्टाप मेंबर कोरोना संक्रमित पाया गया है।

इन खिलाड़ियों की कोरोना जांच के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, दौरे पर आए दल के चार सदस्यों कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। अब इन सभी को पृथकवास में रखा जाएगा। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला सोमवार (13 दिसंबर) को कराची में खेला जाएगा।

ये खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित
वेस्टइंडीज टीम में जिन खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है उनमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल, ऑलराउंर रोस्टन चेज और कायल मेयर्स शामिल हैं। इनके अलावा एक टीम मैनेजमेंट का सदस्य भी संक्रमित पाया गया है। इन सबकी कराची में जांच की गई।

पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में शामिल नहीं हो पाएंगे। खास बात यह है कि इन चारों सदस्यों को पूरी तरह टीका लगाया गया है और उनमें कोई प्रमुख लक्षण नहीं हैं।

क्रिकेट विंडीज के सीईओ ने दी जानकारी
क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, पाकिस्तान में हमारे आगमन पर परीक्षण प्रोटोकॉल के तहत चार खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

इनकी पुष्टि तब हुई जब खिलाड़ी और कर्मचारी अभी भी कमरे में सेल्फ क्वारंटीन थे, इसलिए इस झटके के बावजूद हमारी तैयारी की योजना है, हमें विश्वास है कि दौरा जारी रह सकता है क्योंकि बाकी सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

उन्होंने आगे कहा कि क्रिकेट दौरे से कोरोना संक्रमण के जोखिम को दूर करना मुश्किल है, हमारे खिलाड़ी सीपीएल के दौरान बायो-बबल में रहे हैं, हमारी टीम के तीन खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद तैयारियों पर असर पड़ेगा, लेकिन हम पहले मैच से पहले अपनी तैयारी शुरू करे देंगे।