Breaking News

पहली बार भारत का कोई पहुंचा जॉर्जिया, उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के साथ की द्विपक्षीय बैठक

विदेश मंत्री एस. जयशंकर शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर जॉर्जिया पहुंचे हैं। इस दौरान जयशंकर ने त्बिलिसी में जॉर्जिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डेविड जलकालियानी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विविध पक्षों तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक हितों के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इससे पहले विदेश मंत्री ने आज यहां जॉर्जियाई शहर त्स्नोरी, खाकेती के भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित दर्पण प्रशर को भी बधाई दी। विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘कृषि क्षेत्र में उनकी कड़ी मेहनत ने अच्छा नाम कमाया है। उद्यमी भारतीय हमारे वैश्विक सेतु हैं।’

बता दें कि यह किसी भारतीय विदेश मंत्री की स्वतंत्र जॉर्जिया की यह पहली यात्रा है। जार्जिया पहुंचने के बाद जयशंकर ने वहां की सरकार को 17वीं सदी की महारानी सेंट केतेवन का अवशेष (रिलिक्स) सौंपा। लगभग 16 साल पहले यह अवशेष गोवा में मिला था। जयशंकर सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जार्जिया की दो दिन की यात्रा पर हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया, सेंट केतेवन का पवित्र अवशेष जार्जिया को सौंपकर खुशी हो रही है। यह हमारे लिए एक भावुक क्षण है।