Breaking News

पंजाब में डिजिटल मिलिंग पॉलिसी पर मान कैबिनेट की मुहर, ट्रकों पर GPS- 1 अक्टूबर से धान खरीद

पंजाब में धान खरीद के बाद उसे शैलर और मिल तक पहुंचाने के लिए मिलिंग पॉलिसी पूरी तरह डिजिटल होगी। गुरूवार को चंडीगढ़ में कैबिनेट मीटिंग में इस पर मुहर लगी।

मिलिंग प्रक्रिया की ट्रकों पर GPS और बिजली मीटर से निगरानी होगी। धान की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बाहर से धान लाकर यहां नहीं बेचने दी जाएगी। हम किसानों को भी मंडियों को रुलने नहीं देंगे।

इसके साथ कैबिनेट में कई और फैसले लिए गए। 100 के करीब कैदी जो सजा पूरी कर चुके हैं उन्हें रिहा करने के फैसले पर भी मुहर लगी। इसके साथ ही इस मीटिंग में कच्चे मुलाजिमों को लेकर सीएम मान ने कहा कि उन मुलाजिमों को पक्का किया जाएगा।