Breaking News

पंजाब कांग्रेस में फिर बवाल, सांसद मनीष तिवारी ने नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार पर बोला तीखा हमला, कहा-इसे मुल्क में रहने का हक नहीं

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर एक बार फिर विवाद सामने आया है। इस बार कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली पर निशाना साधते हुए कहा कि जो मानता नहीं कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है, उस व्यक्ति को इस मुल्क में रहने का हक है ही नहीं।

शहीदों की शहादत की खिल्ली उड़ाने का काम करने वालों के बयानों को हरीश रावत को गम्भीरता से लेना चाहिए। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने फेसबुक पर लिखा था कि कश्मीर एक देश है, जो कश्मीरियों का है।
1947 में इंडिया को छोड़ते समय हुए समझौते के अनुसार और यूएनओ के फैसले का उल्लंघन करते हुए कश्मीर के दो टुकड़े कर दिए गए, जिस पर पाकिस्तान और भारत का कब्जा है। इस बीच सिद्धू के एडवाइजर मालविंदर सिंह माली का एक और विवाद सामने आया है, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर विवादित स्केच पोस्ट किया है। ताजा विवाद में मालविंदर सिंह ने फेसबुक पोस्ट शेयर की है, जो कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जुड़ी हुई है। इसमें इंदिरा गांधी का स्केच बनाया गया है, जिसमें वह मानवों की खोपड़ी के ढेर के पास खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं।

फोटो में उन्होंने एक बंदूक पकड़ी हुई है, जिसकी नली पर भी मानव खोपड़ी लगी है। इस विवादित स्केच को पोस्ट करने के बाद पंजाब कांग्रेस में हंगामा खड़ा हो गया। कश्मीर जैसे संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों पर नवजोत सिद्धू के एडवाइजर के हालिया बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस तरह की टिप्पणियां न करने की चेतावनी दी। उन्होंने ऐसे बयानों को राज्य की शांति और स्थिरता के लिए संभावित रूप से खतरनाक बताया।
वहीं दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू के दो सलाहकाराें मालविंदर सिंह और डा. प्‍यारेलाल गर्ग की विवादित टिप्‍पणियों के बाद पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कड़ा रुख दिखाया है। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने इन टिप्‍पणियों पर कड़ी चेतावनी दी है। कैप्‍टन ने कहा कि इस तरह की टिप्‍पणियों से देश विरोधी और समाज में शांति के लिए खतरनाक है। इसे कतई सहन नहीं किया जा सकता है। बेहद विवादित पोस्‍टों और टिप्‍पणियों से पंजाब की सियासत में हंगामा हो गया है। विरोधी दलों के साथ कांग्रेस के नेता भी मालविंदर सिंह माली की टिप्‍पणियों से गुस्‍से में हैं।

उधर, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मौन हैं। शिरोमणि अकाली दल और भाजपा ने माली के बयानों को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधा है। विरोधी दलों ने सिद्धू से इस प्रकरण में जवाब मांगा है, लेकिन वह खामोश हैं। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस के सलाहकार नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार द्वारा कश्‍मीर और पाकिस्‍तान जैसे राष्‍ट्रीय मुद्दों पर दिए गए बयानों को घटिया और बीमार मानसिकता वाला बताया।