समुद्री क्षेत्र में अपना दमखम दिखाते हुए भारतीय नौसेना ने 28 और 29 जनवरी को महज 24 घंटे के अंदर अरब सागर में समुद्री लुटेरों द्वारा हाईजैकिंग की दो बड़ी कोशिशों को नाकाम किया है।
भारतीय नौसैनिक युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने ईरान के जहाज एफवी ईमान को बचाने के बाद जहाज अल नईमी को सोमालियाई लुटेरों के शिकंजे से छुड़ाया। अभियान में भारत के मरीन कमांडोज ने भी हिस्सा लिया। लुटेरों ने यहां ईरान के झंडे वाले जहाज और उसमें सवार क्रू सदस्यों को बंधक बना लिया था, जिन्हें नौसेना ने मुक्त कराया।