Breaking News

नवाब मलिक पर 100 करोड़ का मानहानि केस, इस बीजेपी नेता ने ठोका केस

मुंबई ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जरूर जमानत मिल चुकी है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के बयानों की वजह से ये केस सुर्खियों में बना हुआ है. अब भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहित कंबोज ने नवाब मलिक पर 100 करोड़ का मानहानि मुकदमा ठोक दिया है. पिछले कई दिनों से नवाब मलिक लगातार बीजेपी नेता मोहित कंबोज और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगा रहे थे. मुंबई ड्रग्स केस में भी लगातार उनके परिवार का कनेक्शन रखा जा रहा था. इस वजह से 9 अक्टूबर को मोहित ने मलिक के नाम एक नोटिस भेजा था. उस नोटिस में जोर देकर कहा गया था कि बिना सबूत के मानहानिकारक बयान देना गलत है. लेकिन नवाब मलिक ने उस नोटिस के बावजूद भी अपने हमले को जारी रखा और 11 अक्टूबर को फिर उनके परिवार पर निशाना साधा.


अब बीजेपी नेता ने मलिक के खिलाफ लीगल एक्शन की तैयारी कर ली है. मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी गई है और उच्च न्यायालय में जा नवाब मलिक पर 100 करोड़ का मानहानि केस भी ठोक दिया है. बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका में मोहित ने खुद बताया है कि वे बीजेपी के सदस्य हैं और उनका एक कारोबार भी है. लेकिन नवाब मलिक के तथ्यहीन आरोपों ने उनकी छवि को धूमिल करने का काम किया है. इसी वजह से मोहित ने कोर्ट से अपील की है कि एक ऑर्डर जारी कर नवाब मलिक को उनके खिलाफ बिना किसी सबूत के ऐसे बयान देने से रोका जाए. वैसे जिस बयान पर आपत्ति रही है, वो भी बता देते हैं. दरअसल जब एनसीबी ने क्रूज पर रेड डाल कई लोगों को हिरासत में लिया था, तब नवाब मलिक ने कहा था कि आठ की जगह 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था. लेकिन फिर बीजेपी नेता का फोन आया और तीन लोगों को छोड़ दिया गया. मलिक ने यहां तक दावा कर दिया था कि छोड़े गए लोगों में मोहित का साला भी था. इसी वजह से बीजेपी नेता ने नवाब मलिक के खिलाफ ये लीगल एक्शन लिया है. अभी तक इस मानहानि केस पर नवाब मलिक ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है.