पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सियासत पूरी तरह से गरमाई हुई है। इसी सियासत के बीच कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने आज ऐसा बयान दिया जिसने सियासी हलकों में नई चर्चा छेड़ दी। आज नवजोत सिद्धू ने अपनी ट्वीटर हैंडलर पर एक ट्वीट में लिखा कि, ‘हमारे विपक्षी AAP ने हमेशा पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को पहचाना है, 2017 से पहले की बात हो (बेअदबी, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार और बिजली संकट पर पंजाब के लोगों का ख्याल रखना) या आज जैसा मैं पंजाब मॉडल पेश करता हूं, लोग जानते हैं कि वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है।’ सिद्धू के इस बयान पंजाब का सियासी पारा बढ़ा दिया है। सिद्धू ने अपनी ट्वीट के साथ संजय सिंह और भगवंत मान का एक वीडियो भी शेयर किया है।
पंजाब कांग्रेस की अंतर्कलह का कारण बने नवजोत सिद्धू ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की शान में खूब कसीदे पढ़े। इन कसीदों के कारण सियासी हलकों में यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या सिद्धू आप के करीब जा रहे हैं। उधर, पंजाब कांग्रेस में जारी उठापटक के बीच पंजाब प्रभारी हरीश रावत का कहना है कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर आने वाले समय में नया चेहरा सामने आएगा यानि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष को बदला जाएगा। सुनील जाखड़ की जगह कोई नया नेता लेगा। इसके अलावा रावत का कहना है कि पंजाब कैबिनट में भी फेरबदल होगा। रावत ने कहा कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ही रहेंगे। सीएम चेहरा और कोई नहीं होगा।