देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 13,058 नए मामले सामने आए हैं, जोकि 231 दिनों में अब तक का सबसे कम आंकड़ा है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि देश में कुल एक्टिव केस 1,83,118, जोकि 227 दिनों में सबसे कम हैं. जबकि इस दौरान 164 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,52,454 पर पहुंच गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में 19,470 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,34,58,801 हो गई है. वहीं एक्टिव केस (Active case) की संख्या फिलहाल 1,83,118 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि देश में रिकवरी रेट 98.14 प्रतिशत है.
रिकवरी रेट 98.14 प्रतिशत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रिकवरी रेट वर्तमान में 98.14 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है. एक्टिव मामलों में कुल मामलों का 0.54 प्रतिशत हिस्सा है, जोकि मार्च 2020 के बाद से सबसे कम दर्ज किया गया है. वहीं, साप्ताहिक सकारात्मकता दर (1.36 प्रतिशत ) पिछले 116 दिनों के लिए 3 प्रतिशत से कम है. पिछले 50 दिनों के लिए दैनिक सकारात्मकता दर (1.11 प्रतिशत ) 3 प्रतिशत से कम है.
पिछले 24 घंटों में देशभर में दर्ज किए गए कुल 13,058 नए मामलों में इस अवधि के दौरान केरल में दर्ज किए गए 6,676 नए मामले शामिल हैं.
देश का आंकड़ा
कुल मामले: 3,40,94,373
सक्रिय मामले: 1,83,118 (227 दिनों में सबसे कम)
कुल रिकवरी: 3,34,58,801
मरने वालों की संख्या: 4,52,454
कुल वैक्सीनेशन: 98,67,69,411
महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1,485 नए कोरोना के मामले सामने आए. 2078 लोग ठीक हुए और 27 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 65,93,182 हो गई है. अब तक कुल 64,21,756 लोगों ने कोरोना को मात दी. मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,39,816 हो गई है. वहीं, राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 28,008 है.