कोरोना की धीमी होती रफ्तार के बीच भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,830 नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 के एक्टिव मरीज अब घटकर 1,59,272 हो गए हैं, जोकि पिछले 247 दिनों में सबसे कम है. वहीं 446 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में देश में महामारी के चलते हुईं. पिछले 24 घंटों में 14,667 लोग महामारी को हराकर ठीक भी हुए. जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,36,55,842 हो गई है. भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 106.14 करोड़ से अधिक है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कल कोरोनावायरस के लिए 11,35,142 सैंपल टेस्ट किए गए. कल तक कुल 60,83,19,915 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
कोरोना अपडेट
कुल मामले: 3,42,73,300
सक्रिय मामले: 1,59,272
कुल रिकवरी: 3,36,55,842
कुल मौतें: 4,58,186
कुल वैक्सीनेशन: 1,06,14,40,335