देश की 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों से 7 के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 75,845.46 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इसमें सबसे अधिक लाभ एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक को हुआ. इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस लाभ में रहीं.
दूसरी तरफ रिलायंस इंडसट्रीज लिमिटेड (RIL), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और भारतीय एयरटेल के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में गिरावट दर्ज की गई. एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 20,857.99 करोड़ रुपये उछलकर 4,62,586.41 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एचडीएफसी बैंक का एमकैप 15,393.9 करोड़ रुपये बढ़कर 7,84,758.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप 10,251.38 करोड़ रुपये बढ़कर 5,36,878.45 करोड़ रुपये रहा. जबकि आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 9,609.3 करोड़ रुपये बढ़कर 3,64,199.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. TCS का बाजार पूंजीकरण 7,410.96 करोड़ मजबूत होकर 10,98,773.29 करोड़ रुपये रिकार्ड किया गया.
कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 6,500.94 करोड़ रुपये बढ़कर 3,94,914.98 करोड़ रुपये जबकि बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,820.99 करोड़ रुपये मजबूत होकर 3,18,181.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 4,279.13 करोड़ रुपये घटकर 12,59,741.96 करोड़ रुपये और HUL का एमकैप 2,948.69 करोड़ कम होकर 5,60,933.06 करोड़ रुपये पर आ गया. भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 1,063.83 करोड़ रुपये घटकर 2,81,015.76 करोड़ रुपये रहा.
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से अब भी रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई्र बैंक, बजाज, फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा.