Breaking News

देश और दुनिया का सबसे सस्ता डायग्नोस्टिक सेंटर बनकर हुआ तैयार, यहां सिर्फ 50 रूपये में होगी एमआरआई

अगर आप द‍िल्‍ली में रहते हैं और किसी बीमारी के कारण अपना सीटी स्कैन या एमआरआई करवाना चाहते है और आपके इसका खर्च उठाने करने में असमर्थ है तो ये ख़बर आपके लिए है. अब दिल्ली में एमआरआई और सीटी-स्कैन करवाने के लिए सिर्फ 50 रुपये खर्च करने होंगे. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसके लिए गुरुद्वारा बंगला साहब में एक सेंटर तैयार किया गया है, जिसे ‘टेस्‍ट का लंगर’ नाम दिया गया है. आपको बता दें क‍ि इससे पहले इसी कमेटी ने दिल्ली के बाला साहिब गुरुद्वारे में मुफ्त डायलेसिस सेंटर शुरू किया गया था, जिसमें 101 बेड्स की व्यवस्था की गई है. बंगला साहिब गुरुद्वारे में शुरू किए गए इस टेस्ट सेंटर में बीपीएल कैटेगरी के लोगों को एमआरआई, सीटी स्‍कैन, अल्‍ट्रसाउंड और एक्स-रे के ल‍िए 50 रुपये देने होंगे और अगर वो 50 रुपये देने में भी असमर्थ है तो उसका टेस्ट मुफ्त किया जाएगा.

वहीं जनरल श्रेणी के लोगों को इसके लिए 700 से 800 रुपये चुकाने होंगे, जबकि बाज़ार में इसका खर्च 5 हज़ार से 8 हज़ार तक आता है. यहां टेस्ट करवाने वालो को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्टर्ड करवा कर अपॉइंटमेंट लेना होगा. बंगला साहिब गुरद्वारे में लगाई गई इस एमआरआई मशीन की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है जो लोगों के सहयोग से लगाई गई है.