उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर दो पक्षों के बीच लाठी और डंडों से जमकर मारपीट हो रही है. एक दूसरे को भद्दी-भद्दी गालियां दी जा रही हैं. जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी हुई इस पर कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के धाने मजरे गढ़ा गांव का है. जमीनी विवाद में दो भइयों के बीच विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाइयों के बीच लाठी डंडे चल गए. इस मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडियो पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लोगों के हाथों में लाठी- डंडे है और एक दूसरे पर मार रहे हैं, मौके पर कई महिलाएं भी जो इस झगड़े को शांत कराने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन कुछ लोग एक दूसरे को मारने पर उतारू हैं. मौके से किसी ने पुलिस को सूचना दी तब जा कर यह विवाद शांत हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी दोनों भाइयों में जमीन को लेकर विवाद होता रहा है. लेकिन इस बार बात मारपीट तक पहुंच गई. पहले भी गांव के लोगों ने दोनों भाइयों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया था. वहीं, इस मामले में सीओ खागा गयादत मिश्र ने बताया कि किशनपुर थाना क्षेत्र के धाने मजरे गढ़ा गांव में राम स्वरूप और उसके भाई सुरेश के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ और दोनों भाइयों में मारपीट हो गई और इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी राम स्वरूप को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले की जांच की जा रही है.