रिर्पोट :- गौरव सिंघल, वरिष्ठ संवाददाता, सहारनपुर मंडल।
देवबंद (दैनिक संवाद ब्यूरो)। श्री राधा-रुक्मिणी वल्लभ सेवा समिति के तत्वावधान में शास्त्री चौक स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्रीराधा- रूक्मिणी वल्लभ मंदिर प्रांगण में होली उत्सव ” बृज की होली के रंग- श्रीराधा- रुक्मिणी वल्लभ के संग” धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के साथ लड्डू होली व फूलों की होली खेलकर स्वयं को धन्य किया।
उत्सव का उद्घाटन नारियल तोड़कर किसान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ठा0 हरवीर सिंह ने किया। द्वीप प्रज्ज्वलन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक योगेंद्र गोयल ने , ठाकुर जी को माल्यार्पण रूपेश सैनी प्रधानचार्य ने एवं धर्म ध्वज की स्थापना नंदकिशोर नागर द्वारा की गई। बृज रसिक दास बसंत ने अपनी मधुर कण्ठ से प्रसिद्ध बृज के होली गीतों से ऐसा समा बाँधा की सभी श्रद्धालु आनंदित हो झूमने लगे।
” आज बिरज में होली रे रसिया ” एवं ” फाग खेलन बरसाने आये है नटवर नंदकिशोर” व “साँवरिया नंदकिशोर मेरी साड़ी पे रंग डाल गयो” इत्यादि होली भजनों की ऐसी लड़ी पिरोयी कि रसिकजन आनंद मग्न हो नाचने लगे ।
होली के अवसर पर ठाकुर जी संग श्रीराधा- रुक्मिणी का रंग-रंगीला श्रृंगार किया गया। युगल जोडी सरकार की अद्भुत झाँकी व कार्यक्रम में फूलों की वर्षा ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। होली सखा के रूप में रमेश भसीन, संजय सलूजा, सचिन शर्मा, सौरभ बंसल एवं सुभाष मित्तल सपत्निक रहे। प्रसाद वितरण अजय गर्ग ने किया । संयोजक देवीदयाल शर्मा एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से पंडित देवेंद्र दत्त शर्मा, दीपक राज सिंघल, अशोक गुप्ता, भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग, राजीव शर्मा, अरुण गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुशील कर्णवाल, नीरज गोयल, सचिन शर्मा, पंकज गुप्ता, सन्नी दत्ता, अरविंद गुप्ता, राजकुमार जाटव, नितिन गर्ग, विपिन त्यागी, पंकज तायल, अमित सिंघल एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।