पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म हो चुका है. सत्ताधारी टीएमसी (TMC) की फिर से वापसी हुई है और ममता बनर्जी एक बार फिर से सीएम बन गई हैं. इस बीच अब चुनाव के समय टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व विधायक सोनाली गुहा (Sonali Guha) ने ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा है कि ‘जिस तरह मछली पानी से बाहर नहीं रह सकती है, वैसे ही मैं आपके बिना नहीं रह पाऊंगी, दीदी.’ टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं सोनाली गुहा ने सीएम ममता से कहा कि मैं आपसे माफी चाहती हूं कि मैंने पार्टी छोड़ी. यदि आप मुझे माफ नहीं करेंगी तो मैं जिंदा नहीं रह पाऊंगी. कृपया पार्टी में वापस आने की इजाजत दें, ताकि मैं अपना बाकी का जीवन आपके स्नेह में बिता सकूं. सोनाली गुहा ने कहा कि मैं टूटे दिल से यह लिख रही हूं कि भावुक होकर मैंने दूसरी पार्टी में शामिल होने का गलत फैसला लिया.
बता दें कि सोनाली चार बार की विधायक रही हैं और कभी उन्हें सीएम ममता बनर्जी का करीबी माना जाता था. लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. उन्हें इस बार टीएमसी ने विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया था. जिसके बाद उन्होंने टीवी चैनलों पर नाराजगी का इजहार करते हुए पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गईं. हालांकि, उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा लेकिन कहा था कि वह बीजेपी के संगठन को मजबूत करने के लिए काम करेंगी.
सोनाली गुहा ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने का मेरा फैसला गलत था और मुझे आज यह महसूस हो रहा है. मुझे वहां हमेशा अवांछित महसूस हुआ. उन्होंने मेरा इस्तेमाल करने की कोशिश की और मुझसे ममता दीदी को बदनाम करने के लिए कहा, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती थी. गुहा ने कहा कि वह टीएमसी में फिर से शामिल होने के लिए सीएम ममता से मिलने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से दीदी से मिलने की कोशिश करूंगी. लेकिन वह सीएम हैं, ऐसे में आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि जब भी आप मिलने का समय मांगेंगे तो वह आपको समय देंगी. सोनाली गुहा ने कहा कि मैं अगले हफ्ते तक उनके आवास पर जाऊंगी.