यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने 9534 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 15 जून कर दिया है। यूपीपीआरपीबी द्वारा पहले जारी अधिसूचना के मुताबिक पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरुषों के लिए प्लाटून कमाण्डर, पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 30 अप्रैल थी। लेकिन देश में कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए आवेदन की आखिरी तिथि को बढ़ाकर 30 मई कर दिया गया था। मगर अब इसे एक बार और आगे बढ़ाते हु़ए उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 15 जून, 2021 तक बढ़ा दिया गया है।
उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद
श्रेणी संख्या
अनारक्षित 3613
ईडब्ल्यूएस 902
अन्य पिछड़ा वर्ग 2437
अनुसूचित जाति 1895
अनुसूचित जनजाति 180
कुल 9027
प्लाटून कमांडर, पीएसी के पद
श्रेणी संख्या
अनारक्षित 194
ईडब्ल्यूएस 48
अन्य पिछड़ा वर्ग 131
अनुसूचित जाति 101
अनुसूचित जनजाति 10
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद
श्रेणी संख्या
अनारक्षित 10
ईडब्ल्यूएस 2
अन्य पिछड़ा वर्ग 6
अनुसूचित जाति 5
अनुसूचित जनजाति 0
कुल 23
उपरोक्त पदों के लिए भर्ती आवेदन शुरू होने की तिथि 01 अप्रैल, 2021 थी। जबकि आवदेन प्रक्रिया 15 जून, 2021 को रात्रि 12 बजे समाप्त होगी। आवेदन शुल्क और फॉर्म भरने में इसी समय सीमा में करना होगा। इस भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपये जमा करना होगा।
योग्यता मानदंड
नागरिक पुलिस में एसआई पद व प्लाटून कमांडर, पीएसी के लिए – किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है। वहीं, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए साइंस विषय से स्नातक होना जरूरी है।
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई, 1993 के पहले और 01 जुलाई, 2000 के पश्चात न हुआ हो। राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में पांच-पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।