Breaking News

दारूल उलूम देवबंद की चुनाव में नहीं रहेगी कोई भूमिका, राजनीतिज्ञों से चुनाव के दौरान संस्था में ना आने की अपील

रिर्पोट :- गौरव सिंघल,वरिष्ठ संवाददाता,दैनिक संवाद सहारनपुर मंडल।

देवबंद। विख्यात इस्लामिक शिक्षा संस्था दारूल उलूम देवबंद ने आज साफ कर दिया कि चुनाव के दौरान उनके इदारे की कोई भूमिका नहीं होगी। मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील की है कि वे  चुनाव के दौरान यहां ना आएं तो बेहतर होगा। दारूल उलूम का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति राजनीतिज्ञों से भेंट नहीं करेगा। मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी की ओर से अशरफ उस्मानी ने बताया कि दारूल उलूम पूरी तरह से शैक्षणिक संस्थान है।

 

इसका राजनीति से कोई भी लेना-देना नहीं है। अशरफ उस्मानी ने कहा कि दारूल उलूम देवबंद चुनाव के दौरान किसी भी पार्टी के पक्ष या विरोध में कोई फतवा जारी नहीं करेगा। अशरफ उस्मानी ने बरेली द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि बरेली और देवबंद बिल्कुल अलग-अलग हैं। हम बरेली उलेमाओं के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे लेकिन देवबंद पूरी तरह से सियासत और सियासतदानों से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखेगा।