तालिबान (Taliban) ने शनिवार को नए हाई काउंसिल आफ नेशनल रेजिस्टेंस नामक राजनीतिक संगठन को चेतावनी दी जिसमें पूर्व सरकारी अधिकारियों के साथ मुजाहिदीन नेता हैं। तालिबान ने कहा कि रेेेेेजिस्टेंस फ्रंट बनाने और हथियार हाथ में उठाने का परिणाम अच्छा नहीं होगा। नए राजनीतिक मूवमेंट नेशनल रेजिस्टेंस का ऐलान हाल में ही हुआ है जिसपर कड़ी प्रतिक्रियाएं मिल रहीं हैं।
टोलो न्यूज के अनुसार, जमीयत ए इस्लामी के नेता अट्टा मोहम्मद नूर (Atta Mohammad Noor) ने सोशल मीडिया के जरिए इस नए राजनीतिक समूह के गठन का ऐलान किया। इस ऐलान पर तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने उन्हें चेताया और कहा, ‘अफगानिस्तान की जनता को कोई नहीं डरा सकता। ‘