Breaking News

ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने मंत्री जी की गाड़ी का काट दिया चालान, अब मिली शाबाशी

तेलंगाना के हैदराबाद में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर मंत्री केटीआर के वाहन का चालान काट दिया था. आईटी और नगर प्रशासन मंत्री के.टी रामाराव (केटीआर) ने सोमवार को शहर के यातायात विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात इलैया और कांस्टेबल वेंकटेश्वरलू की तारीफ की जिन्होंने नियमों के उल्लंघन पर चालान काट दिया था. हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने भी पक्षपात रहित होकर पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए पुलिसकर्मियों की सराहना की है. जानकारी के मुताबिक हैदराबाद में ट्रैफिक पुलिस में तैनात एसआई इलैया और कांस्टेबल वेंकटेश्वरलू गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान तेलंगाना सरकार के मंत्री केटीआर का वाहन गलत दिशा में आ रहा था.

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और कांस्टेबल ने मंत्री केटीआर के वाहन को रोका और सही दिशा दिखाने के साथ ही ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालान भी काट दिया. मंत्री केटीआर ने अपने वाहन का चालान काटने वाले पुलिसकर्मियों की तारीफ की और कहा कि जब गलत दिशा में ड्राइविंग के लिए उनके वाहन का चालान कटा, वे वाहन में नहीं थे. केटीआर ने चालान भर दिया है. मंत्री केटीआर ने ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने के लिए पुलिसकर्मियों की तारीफ की और कहा कि नियम सभी के लिए हैं. नागरिक हों या जनप्रतिनिधि, नियम हर किसी पर लागू होते हैं. उन्होंने ये भी साफ कहा कि सरकार ट्रैफिक पुलिस के एसआी इलैया जैसे अधिकारियों के साथ खड़ी है जो पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं.