सपा के वारिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान को मिली सजा और जौहर यूनिवर्सिटी की जमीनें वापस लेने के मामले पर सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। मामले पर बोलते हुए ओपी राजभर ने कहा कि आजम खान जांच में दोषी पाए गए हैं। जो गलत करेगा, उसे सजा मिलेगी। उसमें घोटाले हुए हैं, इसे नकारा नहीं जा सकता है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में उनका जैसा जलवा था, उन्होंने अपने जलवे का पूरा लाभ लिया है। इसके साथ ही उन्होंने आजम खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि कानूनों का उल्लंघन कर, सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है।
बता दें कि यूपी में बीजेपी की सहयोगी सुभासपा के नेता ने कहा कि लाभ लिया है कि कानूनी दायरे में फंसे हैं। जांच में दोषी पाए गए हैं। ये सब चीजें उजागर हुई हैं. धीरे-धीरे जांच में सब सामने आ रहा है। जो गलत करेगा, उसे सजा मिलेगी ही। बता दें यूपी कैबिनेट ने मंगलवार को ही मौलाना अली जौहर यूनिवर्सिटी के लिए आजम खान को सपा सरकार में दी गई जमीनों में से कुछ को वापस लेने पर मुहर लगा दी है।