Breaking News

जानिए कब है पश्चिम रेलवे के अप्रेंटिस 3591 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख

कोरोना संकट के दौर में पश्चिम रेलवे की ओर से अप्रेंटिस (RRC WR Recruitment 2021) के पद के लिए बंपर भर्तियां निकाली गईं, जिनके लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 जून 2021 है। यदि आपने अब तक अप्लाई नहीं किया है, तो जल्द ही आरआरसी वेस्टर्न रेलवे की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई सकते हैं। आईटीआई कर चुके युवाओं के लिए रेलवे में करियर बनाने का यह बहुत ही अच्छा अवसर है।

आवेदन की आखिरी तारीख

अप्रेंटिस के इन 3591 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 24 जून 2021 है। योग्य उम्मीदवार 24 जून शाम 5:00 बजे तक अपना अप्लाई फॉर्म पूरा करके जमा कर दें। उसके बाद आवेदन फॉर्म भरने का लिंक इनएक्टिव हो जाएगा।

जानिए क्या है शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

अप्रेंटिस के इन हजारों पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा हासिल कर चुके युवा अप्लाई कर सकते हैं। अगर बात करें उम्र की तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए। उम्र सीमा में छूट के नियमों के बारे में जानने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देखना पड़ेगा।

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी पड़ेगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला कैंडिडेट के लिए इस आवेदन के लिए कोई फीस नहीं है।

ऐसे होगा चयन

नोटिफिकेशन के अनुसार सभी उम्मीदवारों के हाईस्कूल और आईटीआई के अंकों को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनेगी। इसके बाद इस मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले लोगों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। जो लोग प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे, उनका चयन हो जाएगा।

कैसे करें अप्लाई

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको रेलवे रिक्रूटमेंट सेल वेस्टर्न रेलवे की वेबसाइट https://www.rrc-wr.com पर जाना होगा। यहां आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरने की विस्तृत जानकारी मिल जाएगी।