अपनी स्लिम फिट बॉडी से लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाली बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस मलाइका आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. फिल्मी दुनिया में आए हुए मलाइका को तीन दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है. उन्होंने एक मॉडल के रूप में अपना काम शुरू किया था . सालों की मेहनत के बादउन्होंने एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर को जज किया था. अब फिर से शो के दूसरे सीजन में जज बनने के लिए मलाइका अरोड़ा पूरी तरीके से रेडी हो चुकी हैं. इसी के साथ ही उन्होंने अपने मॉडलिंग के करियर के बारे में कई बातें सबके सामने शेयर की हैं.
अलग होती है सुपरमॉडल की पहचान
मलाइका का मानना यह है कि कोई एक मॉडल हो सकता है, लेकिन रूढ़िवादी विचारधारा को तोड़ना भी बहुत जरूरी है. वहीं सुपरमॉडल कहलाता है जो इस विचारधारा को तोड़ सकता है. उन्होंने अपनी इस यात्रा के बारे में बात करते हुएसब को बताया कि वह बहुत ही छोटी उम्र की थी जब उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था.19 साल में उनके सामने रेडियो जॉकी बनने का एक ऑप्शन आया था, जिसके लिए उन्हें चुन लिया गया था. इसके बाद मलाइका नेमॉडलिंग की दुनिया पर अपना कदम रखा. कई सारे विज्ञापन, गानों में वह दिखाई दी थीं. उनके करियर में टर्निंग प्वाइंट साल 1998 में शाहरुख खान की रिलीज हुई फिल्म दिल से आया. इस फिल्म में उन्होंने छैया छैया गाना किया था.मलाइका ने कहा कि बहुत जल्द पैसे कमाने की चाहत में उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था.
बहुत छोटी सी उम्र में शुरू की थी मॉडलिंग
मलाइका के बारे में बात करें तो मलाइका ने बहुत ही छोटी सी उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी. यह काम उनके लिए बहुत कठिन और चुनौतियों से भरा हुआ था. मलाइका इस इंडस्ट्री में बिना किसी उम्मीद के आई थी, उनका ऐसा लगताथा कि वह जल्दी पॉकेट मनी बनाने का एक शानदार मौका पा लेंगी. उन्होंने बताया कि मुझे इस बात का कभी पता नहीं था कि आखिरकार के मेरा कैरियर बन जाएगा. तब से लेकर आज तक मैं इसी में लगी हुई हूं. यह अच्छी बात है किइंडस्ट्री में मुझे बहुत जो बदलाव देखने को मिले हैं. लोगों की यह समझने की जरूरत है कि चेंजेस सबसे अधिक आवश्यक है.