Breaking News

जयपुर-अजमेर हाइवे पर LPG गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, धमाकों के साथ अभी तक फट रहे सिलेंडर

राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर-अजमेर हाइवे (Jaipur Ajmer highway) पर शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. NH-48 पर एलपीजी सिलेंडर (LPG gas cylinder) से भरा ट्रक पलट गया. इस हादसे के बाद हाइवे पर ट्रक में तेज सिलेंडर विस्फोट से आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देखते ही देखते एक के बाद एक सिलेंडर धमाके के साथ फटने लगे. इससे हाइवे पर अफरातफरी का माहौल हो गया. फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम वाहनों को डायवर्ट कर दूसरे रास्तों से निकालने की कोशिश कर रही है.

दरअसल, ये हादसा जयपुर-अजमेर हाइवे के दूदू थाना क्षेत्र के दांतरी गांव के पास हुआ. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हाइवे से गुजर रहे एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रेलर पलटने से आग लग गई. जिससे कई किलोमीटर तक धमाके की आवाजें सुनाई दी. स्थानीय लोगों के अनुसार LPG सिलेंडर एक –एक करके फटते रहे. जिसके बाद पुलिस ने हाइवे पर दोनों ओर से वाहनों को रोक दिया. इसमें 5 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक वाहनों की कतारें जाम में फंसी नजर आई. हांलांकि पुलिस टीम के साथ फायर बिग्रेड़ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और वाहनों को डायवर्ट कर दूसरे रास्तों से निकालने की तैयारी चल रही है.

पुलिस मामले की कर रही जांच-पड़ताल

इस मामले में बांदरसिंदरी थाना प्रभारी ने बताया कि दूदू थाना क्षेत्र के दांतरी गांव में हाइवे पर एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रेलर में आग लग गई .जिससे ट्रेलर में रखे सभी सिलेंडर एक के बाद एक विस्फोट के साथ फटने लगे. और आग की चपेट में आ गए. जिसका धमाका दूर दूर तक सुनाई दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने हाइवे पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. साथ ही कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.