केंद्र की मोदी सरकार नयी-नयी योजनाएं लेकर आ रही है। इसी के तहत मोदी सरकार घर बैठे 15 लाख रुपये कमाने का मौका दे रही है। मोदी सरकार की पहल का लाभ उठाकर कोई भी व्यक्ति 15 अगस्त तक लखपति बन सकता है। केन्द्र सरकार ने बजट 2021-22 में DFI (फंडिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट) को बनाने की बात कही थी।
नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के तहत केन्द्र सरकार 2024-25 तक 7000 अलग-अलग परियोजनाओं में 111 लाख करोड़ रुपये इनवेस्टमेंट की बात कही थी। mygov.in पर दी गई जानकारी के मुताबिक इन परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए बड़े स्तर पर फंड की जरूरत होगी। इसी योजना के तहत कोई भी व्यक्ति 15 लाख रुपये 15 अगस्त तक कमा सकता है। सवाल उठता है कि योजनाओं को तो 2024-25 तक पूरा होना है फिर 15 अगस्त तक कोई व्यक्ति कैसे 15 लाख कमा सकता है।
वित्त सेवा विभाग व वित्त मंत्रालय संस्था का नाम, टैग लाइन और लोगो डिजाइन करने वालों को पुरस्कृत करेगी, लेकिन ध्यान रहे कि नाम, लोगो और टैग लाइन संस्था के काम के अनुरूप होना चाहिए। इसमें हिस्सा लेने के लिए Mygov.in पर लाॅगइन करना होगा। इसके Participate ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जहां अपना जानकारी देने के बाद अपनी एंट्री दाखिल करनी होगी। रजिस्ट्रेशन व एंट्री भेजने की आखिरी तारीख 15 अगस्त है।
पुरस्कार राशि के लिये तीन श्रेणियां बनाई गयी हैं, इसीलिए तीनों में पुरस्कार राशि भी अलग मिलेगी। नाम के लिए पहला स्थान-5 लाख, दूसरा स्थान-3 लाख, तीसरा स्थान-2 लाख रुपये, टैगलाइन के लिए-पहला स्थान-5 लाख, दूसरा स्थान-3 लाख, तीसरा स्थान-2 लाख रुपये, लोगो Logo के लिए-पहला स्थान-5 लाख, दूसरा स्थान-3 लाख और तीसरा स्थान-2 लाख रुपये रखा गया है। आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना, ऑपरेशन ग्रीन योजना, मत्स्य सम्पदा योजना समेत मोदी सरकार ने कई योजनायें चलाई हैं, जिसकी जानकारी कर लाभ लिया जा सकता है।