महिलाओं को अक्सर होंठ फटने की समस्या का सामना करना पड़ता है। फ़टे होंठ बहुत तकलीफ देते हैं और इससे हमारी लुक पर भी बेहद बुरा असर पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको घर पर खुद लिप बाम बनाने का तरीका बताएंगे। घर पर बने लिप बाम से आपके होंठ न सिर्फ मुलायम हो जायेंगे बल्कि इसे लगाने से होंठ गुलाबी भी होंगे।
इस तरह बनाएं लिप बाम
जरूरी सामग्री-
– 1 टेबलस्पून पैट्रोलियम जैली
– 3-4 बूंद गुलाब जल
– लिप कलर
इस तरह करें तैयार-
*पैट्रोलियम जैली को माइक्रोवेव सेफ बाउल में डालकर 30 सैैकेंड के लिए गर्म करें ताकि यह पिघल जाए।
* इसमें अब खुश्बू के लिए गुलाब और अपनी पसंद के हिसाब कोई भी लिप कलर इसमें मिला लें।
* इस मिश्रण को किसी खाली डिब्बी में स्टोर करके रखें और इसका रोजाना इस्तेमाल करें।