Breaking News

गायों की हत्‍या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, राह चलते देते थे वारदात को अंजाम

दिल्‍ली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद गौकशी (Cow Slaughter) के मामले में राजधानी के सिविल लाइन इलाके में हिंदू राव अस्पताल इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग रात में कूड़े के ढेर या फिर सड़क किनारे चलने वाली गायों की हत्‍या करते थे. इस वजह से इन पर किसी को शक नहीं होता था, लेकिन दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) की स्‍पेशल सेल ने कड़ी मशक्‍कत के बाद गौकशी करने वाले गिरोह के दो सदस्‍यों को दबोच लिया है.

दरअसल, दिल्‍ली पुलिस को सूचना मिली थी ये लोग इलाके में गौकशी के लिए आने वाले हैं. इसके बाद नॉर्थ दिल्ली पुलिस ने जाल बिछाया हुआ था. वहीं, शनिवार देर रात ये लोग किसी से मिलने आए, तो पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्‍कत के बाद दोनों को दबोच लिया. पकड़े गए आरोपियों के नाम जावेद और शमीम हैं. इस मामले में नॉर्थ दिल्ली के जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि गौकशी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग रात में कूड़े के ढेर या फिर सड़क पर चलती गायों की हत्या करते थे. हमें सूचना मिली थी कि जावेद अपनी टीम के साथ हिंदू राव अस्पताल और बोंटा पार्क के बीच वन-वे रोड पर कूड़े के ढेर के पास जाएगा. वह इस घटना को शनिवार की रात अंजाम देगा. जब हमने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, उसके अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है.