जलियांवाला बाग दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये युवाओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हए कहा है कि आज धर्म के नाम पर सियासत हो रही है. लोग कामयाब भी हो रहे हैं और खुश भी हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश की पहचान उस रूप में नहीं है जिस रूप में आज धर्म के नाम पर, हिंदुत्व के नाम पर सरकारें बन रही हैं. मैंने एक बार कहा था आज ये हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई करेंगे. धर्म पर बांटने के बाद ये दलित, ब्राह्मण, वैश्य जाति के नाम पर झगड़े करवाएंगे. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और खतरनाक है.
गुलामी का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि छुआछूत मानवता के नाम पर कलंक है. क्या युवाओं को इसके खिलाफ आवाज नहीं उठानी चाहिए. अंग्रेज अपने आपको सुपीरियर मानते थे. गोरी और काली चमड़ी की बात करते हुए भेदभाव करते थे. इसी आधार पर लोगों को गुलाम बना रखा था. आज भी गुलामी है, जो गुलाम हैं, वे गुलामों की तरह ही रह रहे हैं.