पॉर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehna Vasisth) को बड़ा झटका लगा है. बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) ने उऩकी अग्रिम जमानत याचिका (Anticipatory Bail) खारिज कर दी है. गहना पर पॉर्न फिल्म प्रोड्यूस (porn film production) करने और पब्लिश करने वाले रैकेट का हिस्सा होने का आरोप है. गहना के वकील का कहना है कि अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद एक्ट्रेस की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है.
बता दें कि गहना वशिष्ठ को मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की टीम ने एक वेबसाइट पर पॉर्न वीडियो अपलोड करने और शूटिंग में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. हाईकोर्ट से पहले गहना वशिष्ठ ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन यहां भी जमानत नहीं मिली तो बॉम्बे हाईकोर्ट गई थीं. अब वहां से भी झटका मिल गया है.
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद गहना वशिष्ठ उनके बचाव में उतरी थीं. गहना ने कहा था, ‘मैंने राज कुंद्रा के साथ 3 फिल्में की हैं. न ही कभी राज ने मेरे ऊपर किसी किस्म का दबाव बनाया और न ही कुछ छिपाया. जो पेपर में डील हुई वही सेट पर भी हुई, कुछ उससे अलग नहीं किया गया. प्रोफेशनल तरीके से हमने काम किया. इन फिल्मों को पोर्न कहना गलत है. इन फिल्मों से अधिक तो एरॉटिक सीन बालाजी की फिल्म ‘गंदी बात’ में किए थे.’