गुजरात में एक व्यक्ति को शादीशुदा महिला से अफेयर रखना भारी पड़ा. प्रेमिका के भाइयों ने कथित तौर पर उसकी पिटाई करने के बाद, उसे बोरी में लपेटकर गटर (नाली) में फेंक दिया. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 29 साल का शख्स खुशकिस्मत था कि करीब 24 घंटे तक बदबूदार सीवर में रहने के बाद भी उसकी जान बच गई. सीवर से ही वो मदद के लिए आवाज लगा रहा था जिसके बाद दो लोगों ने उसकी पुकार सुनी और उसे बचाया. खेड़ा के चिकलोद गांव के रहने वाली जीवन राठौड़ को पुलिस ने सीवर से निकालने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि पुलिस ने संजय परमार और धर्मेंद्र परमार नाम के दो कथित हमलावरों के खिलाफ अपहरण, मारपीट, आपराधिक धमकी का केस दर्ज किया है.
पेशे से किसान राठौड़ दो साल पहले लक्ष्मी नाम के शादीशुदा महिला के प्यार में पड़ गया था. दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी. वो बार-बार फोन करके युवती से बात करता था जिससे युवती के भाई नाराज थे. उन्होंने पहले राठौड़ को डराया और उससे कहा कि वह संभल जाए, लेकिन उसने महिला के भाइयों की धमकियों पर ध्यान नहीं दिया और महिला के साथ संबंध बनाए रखा. शनिवार को युवती के भाइयों ने राठौड़ से संपर्क किया और बताया कि वो उनसे मिलकर बात करना चाहते हैं. बोरे में बांधकर गटर में फेंका जैसे ही राठौड़ महिला के भाइयों से मिलने पहुंचा वे उसे एकांत पुलिया पर ले गए और तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. तब उन्होंने उसे एक बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया. एफआईआर के मुताबिक राठौड़ कम से कम 24 घंटे तक गटर में रहे. हालांकि उनकी आवाज सुनकर लोग उन्हें बचाने के लिए आ गए और उनकी जान बच गई.